भरतपुर: जिले की नदबई विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी जोगिंदर सिंह अवाना ने फोन पर मिली धमकी के चलते प्रशासन से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार की है। एक पत्रकार वार्ता के दौरान बसपा प्रत्याशी जोगिन्द्रसिंह अवाना नेे बताया कि गत दिनों उन्हें एक धमकी भरा फोन आया था और फोन पर उनसे कहा गया कि वह चुनाव नहीं लड़े नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने थाना कोतवाली पर मामला भी दर्ज कराया था और पुलिस व जिला प्रशासन से अपनी जान माल की सुरक्षा की अपील की थी। लेकिन प्रशासन से अभी तक कौन है किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान ना करने पर उन्होंने प्रशासन की इस अनदेखी की निंदा करते हुए उन्हें प्रशासन से जल्द से जल्द सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
हो गई पहचान– उन्होंने कहा है कि धमकी देने वाले का मोबाइल फोन से उसकी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है। इसलिये चुनाव के दौरान उन्हें सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जायें। अवाना ने बताया कि उनके पास जो दो हथियार हैं वह वैध है इसके दस्तावेज उन्होंने प्रशासन के समक्ष भी पेश कर दिए हैं।