राजसमंद: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को शहीद नारायण लाल गुर्जर के पैतृक गांव बिनोल पहुचें| यहाँ उन्होंने शहीद की पत्नी का ढाढस बधाया और उन्हें नाथद्वारा आवास योजना में एक फ्लैट का पट्टा दिया| साथ ही शहीद के बेटे मुकेश से उन्होंने पूछा की अब आगे क्या करना है तो मुकेश ने जवाब दिया की मैं इंडियन आर्मी ज्वाइन करूंगा जिससे जोशी ने उसकी पथ थपथपाई|
ना हो राजनीति– जोशी ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा की मैं सभी दलों के राजनेताओ से यही कहना चाहूँगा की इस मसले में कोई राजनीती ना करे| किसी भी तरह की राजनीती से आमजन की भावनाएं आहत हो सकती हैं| पुलवामा हमले से देशभर में आक्रोश का माहौल है और हर एक पार्टी के नेता सरकार के साथ खड़े होकर हमले के खिलाफ होने वाली कार्यवाही का समर्थन करें|
आपको बता दें की राजस्थान सरकार ने शहीद परिवार को पचास लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है| इसके अलावा एक आश्रित की नौकरी और तीन लाख रुपये की एफडी भी दी जाएगी|
शहीद का ये विडियो देखकर आप रो देंगे-