अंकुर चड्ढा@दिल्ली | नए लोकसभा स्पीकर को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को सरल और विनम्र शख्सियत बताया। उन्होंने कहा कि ओम बिरला जी बहुत विनम्र हैं और सदैव मुस्कुराते रहते हैं। मुझे डर है कि इनके विवेक और नम्रता का कोई गलत प्रयोग न करे। इस मौके पर पीएम ने पूर्व लोकसभा स्पीकर की भी तारीफ की।
स्पीकर को बताया कोटा की छवि बदलने वाला चेहरा: पीएम मोदी ने कोटा से दूसरी बार सांसद चुने गए ओम बिरला को सक्रिय और सामाजिक कार्यों से जुड़े रहनेवाला शख्स बताया। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सबके लिए गर्व का विषय है कि स्पीकर पद पर आज हम ऐसे व्यक्ति का अनुमोदन कर रहे हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से ही जीवन का सर्वाधिक उत्तम समय, बिना किसी ब्रेक के समाज की किसी न किसी गतिविधि में व्यतीत किया है। शिक्षा का काशी कहे जाने वाला राजस्थान के कोटा का परिवर्तन, जिसके योगदान से हुआ है वह नाम है श्री ओम बिरला जी।