मुंबई: सलमान-शाहरुख जैसे सितारे अगर कभी मॉल में पहुंच जाएं तो वहां हजारों-लाखों फैंस की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। अपने पसंदीदा सितारे की एक झलक पाने के लिए फैंस कितने ही घंटे मॉल में खड़े रहते हैं, लेकिन हाल ही में सलमान के साथ इससे ठीक उल्टा हुआ। सलमान खान मॉल में अपने बॉडी गार्ड्स के साथ घूम रहे थे और वहां किसी ने उन्हें नोटिस भी नहीं किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
किसी ने नहीं देखा– वीडियो में दिख रहा है कि सलमान मॉल में बॉडीगार्ड के साथ घूम रहे हैं। वो फिर एक डिजाइनर शोरुम के आगे जाकर बैठ जाते हैं। इस वीडियो में सबसे हैरानी की बात ये थी कि बॉलीवुड के इतने बड़े सुपरस्टार को देखने के लिए वहां बिल्कुल भी भीड़ इक्टठी नहीं हुई। वीडियो में एक भी शख्स उनके पास फोटो खिंचवाने के लिए नहीं आया। अगर सलमान ऐसे ही भारत में घूम रहे होतो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नजारा कैसा होता।