अजमेर: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के स्टार प्रचारकों में अभिनेता सनी देओल का नाम भी शामिल हो गया है। भाजपा ज्वाइन करने के बाद पहली बार सनी देओल ने शनिवार को राजस्थान भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। सनी देओल की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। सनी देओल ने अजमेर में भाजपा प्रत्याशी व भागीरथ चौधरी व बाड़मेर में चौधरी के समर्थन में रोड किया है।
उमड़ा हुजूम- बता दें कि अभिनेता से भाजपा नेता बने सनी देओल शनिवार सुबह किशनगढ़ एयरपोर्ट पर निजी विमान से पहुंचे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से अजमेर का सफर तय किया। सनी देओल के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा। जैसे ही सनी देओल राजा साईकिल चौराहे पर पहुंचे। सभी ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया। इसके जवाब में सनी देओल ने गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ हिलाया और अभिवादन किया। यहां से रोड़ शो शुरू हुआ। सनी देओल के रोड शो में बड़ी संख्या में दुपहिया व चौपहिया वाहनों के साथ पैदल लोगों का रैला था। सनी देओल का रोड शो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नया बाजार चौपड़ पर पहुंचा। जहां जनसभा हुई।