जोधपुर: कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत सोमवार को जोधपुर पहुंचने पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया । रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत और कांग्रेस जिन्दाबाद के नारे लगाए। आज वे टिकट मिलने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे थे। आपको बताते जाए कि वैभव गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र हैं।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, वे उस भरोसे पर खरा उतरेंगे। जनता जो उनके स्वागत में उमड़ी उसके लिए उन्होंने आभार जताया है। इस मौके पर उनके साथ मंत्री लालचंद कटारिया और महेन्द्र चौधरी थे।
बिरला पर लगे आरोपों पर क्या बोली बीजेपी-